Tuesday 2 December, 2008

महाराष्ट्र पुलिस - आपके भरोसे के रक्षक

महाराष्ट्र पुलिस के आधिकारिक आंकडें :
मुंबई में पुलिस बल के पास कुल हथियार - 577
राज्य के बाकी बचे भाग में पुलिस के पास कुल हथियार - 1,644
इस प्रकार राज्य के पुलिस बल में 1.8 लाख की फोर्स हेतु गृह विभाग के पास 2,221 हथियार है.
हथियार चलाने की ट्रेनिंग पिछले दस सालों से नहीं दी जा सकी.
कारण - फायरिंग रेंज की अनुपलब्धता

राज्य में ऐसे कई कांस्टेबल है, जिन्होंने भर्ती के बाद से आज तक प्रैक्टिस के लिए भी फायरिंग नहीं की. लेकिन फ़िर भी इस पुलिस का नारा है :
महाराष्ट्र पुलिस - आपके भरोसे के रक्षक

2 comments:

  1. भाई,हमारे भरोसे के रक्षक खुद ही राम भरोसे हैं:(

    ReplyDelete
  2. भाई, थोड़ी जानकारी ऐ टी एस के बारे में भी सामने रखें तो आँखें कुछ और खुलें,

    ReplyDelete