Monday 1 December, 2008

निर्दोषों की मौत की जवाबदेही इन पर भी है -

निर्दोषों की मौत की जवाबदेही इन पर भी है -
एम्. के. नारायणन - नेशनल सिक्यूरिटी एडवाईजर
पी. सी. हल्दर - डाईरेक्टर, आई. बी.
मधुकर गुप्ता - गृह सचिव
अशोक चतुर्वेदी - रा. प्रमुख
आर. ऍफ़. कोंट्रेक्टर - डी. जी. , कोस्ट गॉर्ड

हमारी रक्षा की जवाबदेही थी इन पर, अगर ये नाकाम नहीं होते, तो इतने निर्दोष नहीं मारे जाते.
क्या इन पर भी कोई कार्यवाही होगी?

शहीद मेजर उन्नीकृष्णन के घर की तलाशी पुलिस के स्निफर कुत्तों से ?

ये ख़बर पढ़ कर ही मन शर्म से डूब गया है. जिस अमर शहीद ने इस देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी. केरल के सी.एम. उनके पिता से मिलने घर आने वाले थे, उससे पहले पुलिस, स्निफर कुत्तों के साथ शहीद उन्नीकृष्णन के घर की तलाशी लेने पहुँची. शहीद उन्नीकृष्णन के पिता काफी विचलित थे उन्होंने कहा की उन्हें किसी नेता का दिलासा नही चाहिए और उन्होंने सी.एम. से मिलने से इंकार कर दिया.

पूरी ख़बर टाईम्स ऑफ़ इंडिया और रेडिफ की वेब साईट पर भी उपलब्ध है, पढने के लिए नाम पर दी गयी लिंक पर क्लिक करें.